टैली ईआरपी 9 को कैसे Install करें ?

इसे आप विडियो की मदद से भी सीख सकते है


     आप टैली सॉफ्टवेयर को किसी कंप्यूटर शॉप से खरीद सकते है या फिर इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको बस टैली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसको डाउनलोड करना होता है आप यहाँ से अपने लिए लाइसेंस भी खरीद सकते है या फिर इसे रेंट पर भी ले सकते है।


     (नोट: आप इसे बगेर ख़रीदे भी सिखने के लिए चला सकते है एक ट्रायल से रूप में। लेकिन उस कंडीशन में यह सिर्फ एजुकेशन मोड पर ही रन होगी जिस कारण आप इसमें 02 अप्रैल से ऊपर की तारीख में एन्ट्री नहीं कर पाएंगे किन्तु: आप इसके सभी फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।) अब आप टैली के सॉफ्टवेयर को यहाँ से डाउनलोड कर ले।
  • अब टैली के setup पर डबल क्लिक करे ।
  • अब Next पर क्लिक करे।
  • अब आप अपनी सहुलिअत के हिसाब से कोई भी ड्राइव चुन ले।
  • Next, Next, Next और Finish पर क्लिक करे।
  • अब आपके डेस्कटॉप पर जो टैली का आइकॉन बना है उस पर क्लिक करे।
  • आपकी टैली खुल चुकी है।
  • अब आप उस पर काम कर सकते है ।





No comments:

Post a Comment