टैली ईआरपी 9, सॉफ्टवेयर मुख्यतः चार चीजों को समझता है
जिन्हें इस सॉफ्टवेयर का base भी कहा जाता है जो किसी
व्यापार को प्रभावित करती है या उनका अंग होते है जो निम्नलिखित है:-
Liabilities {दायित्व}:-
1. Liabilities {दायित्व}
2. Assets {संपत्ति}
3. Expenses {खर्च}
4. Income {आय}
जब भी आप टैली ईआरपी 9 में कोई लेजर बनायेंगे तो
आपको इन चारो चीजों को ध्यान में रखकर लेजर को बनाना है आपसे कभी त्रुटी नहीं
होगी।
अब हम जान लेते है कि यह
चारो चीज़े है क्या ?
Liabilities {दायित्व}:-
दोस्तों जब हम कोई व्यापार करते है तों हमारे व्यापार के
कुछ दायित्व होते है जो जैसे:-
- Capital:-
आपको शायद यह पता होगा कि
इसके अंतर्गत ऐसे व्यक्ति आते है जो व्यापार में पूंजी लगाते है जो प्रोपराईटर, पार्टनर्स और शेयर होल्डर के
रूप में हो सकते है, व्यापार इनका ऋणी रहता है और
व्यापार का यह दायित्व होता है कि इनके ऋण को उतारे।
- Loan (liabilities):- इसके अंतर्गत Bank OD, Bank OCC(limit) और सभी प्रकार के लोन(अनसिक्योर और सिक्योर) आते है।
- Current
liabilities:- इसके अंतर्गत Duties & Taxes, Provision,
Sundry Creditors etc.आते है।
Duties
& Taxes: सभी प्रकार के Tax, Exercise, Cess और others टैक्स ।
Provision: 31st मार्च को payble स्रोत।
Sundry
Creditors: सभी लेनदार।
- Branch / Division:- व्यापार की दूसरी शाखा।
Assets {संपत्ति}:-
यह दो प्रकार की होती है अचल
और चल संपत्ति । जैसे:- Cash,
Bank(चल)
और Building,
AC(अचल)।
Expenses {खर्च}:-
सभी प्रकार के खर्चे इसके
अंतर्गत आते है।
Income {आय}:-
सभी प्रकार के आय के स्रोत
इसके अंतर्गत आते है।
No comments:
Post a Comment