फिजिकल स्टॉक

इसको इन्वेंटरी वाउचर में जाकर Alt + F10 से चुन सकते है। जैसाकि हम जानते है कि स्टॉक फिजिकल और डाटा एंट्री के अनुसार दो रूपों में होता है और कभी-कभी इनमे किन्ही कारणों से अन्तर आ जाता है आप इसको सही करने के लिए इस वाउचर का उपयोग कर सकते है


|      फिजिकल स्टॉक वाउचर का उपयोग स्टॉक(माल) को बैलेंस करने के लिए जाता है




उदाहरण:1 माना कि हमारे गोडाउन में बुक्स का फिजिकल स्टॉक 500 Pcs आ रहा है और जबकि हमारी टैली के डाटा में यह 520 Pcs आ रहा है तो आप इस कंडीशन में इस वाउचर का उपयोग कैसे करेंगे?
          बहुत ही सिंपल आंसर है आपको सिर्फ इस वाउचर में जाकर बुक आइटम्स को सेलेक्ट करना है और जो आपके पास फिजिकल स्टॉक है उसे इसमें डाल देना है यानि कि 500 Pcs को आपके दोनों स्टॉक मैच हो जायेगा






No comments:

Post a Comment