स्टॉक कैटोगरिज

Tally Main à Gateway of Tally à Inventory Info à Stock Categories


इस भाग में आप Stock Category को बना, सुधार और मिटा सकते है जैसेः-
01)  Rice को आप एक Stock Category बना सकते है जिसमे सभी प्रकार के Rice को एकत्र कर सकते हो
            Brown Rice
            Normal Rice
Grade A Rice
Grade B Rice                 etc.

02)  Det. Powder को आप एक Stock Category बना सकते है जिसमे सभी प्रकार के Det. Powder को आप एकत्र कर सकते हो
Fena Det. Powder
Vidisha Det. Powder
Mena Det. Powder             etc.



Single Stock Category
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही Stock Category बना सकते है
Create पर enter करे।
Stock Category Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।

अब आपको name आप्शन में स्टॉक केटेगरी नाम डालना है जैसेः- Rice
alias भी एक प्रकार का नाम होता है जिसे उप नाम भी कह सकते है जैसेः- Rice
अब Under आप्शन में Primary को सलेक्ट कर enter करे
और आप्शन को enter से save कर दे।

Display
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक केटेगरी को देख सकते है जो आपकी वर्तमान company में मोजूद या बने हुए है
किसी एक को सेलेक्ट कर enter करे आप उसकी पूर्ण जानकारी देख सकते है।

Alter
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक केटेगरी को edit और delete कर सकते है जो आपकी वर्तमान company में आपके द्वारा बनाए गए हुई है
edit आप स्टॉक केटेगरी क्रिएशन की भाति कर सकते है।
स्टॉक केटेगरी डिलीट करने के लिए आप Alt + D का उपयोग कर सकते है।


Multiple Stock Categories
CReate
इस भाग में आप एक समय में बहुत अधिक Stock Category बना सकते है
CReate पर enter करे।
Under Category में All Items सेलेक्ट करे।
अब आप स्टॉक केटेगरी का नाम डाले और फिर उसे जिसके Under डालना है सेलेक्ट करने के लिए enter करे या फिर अभी कोई आप्शन नहीं है तो उसे primary आप्शन में डाले।
अब आपको दूसरा स्टॉक केटेगरी का नाम डालना है और उसको Under category सेलेक्ट कर enter करना है।
इस तरह से आप काफी Stock Categories को एक साथ बना कर save कर सकते है।

Display
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक केटेगरी को देख सकते है जो आपकी वर्तमान Company में मोजूद या बने हुए है

Alter
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक केटेगरी को edit कर सकते है जो आपकी वर्तमान Company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है वो भी एक साथ।




<--Previous Page |  Next Page--> 

No comments:

Post a Comment