वैट कमोडिटी

Tally Main à Gateway of Tally à Accounts Info à VAT Commodity


दोस्तों Value Added Tax Commodity, किसी वस्तु के लिए उपयोग की जाती है
और आप जानते ही होगे कि Commodity का मतलब “वस्तु” से होता है। इस आप्शन को स्टॉक आइटम्स के ग्रुप के लिए प्रयोग किया जाता है। यह आप्शन खास जरुरी नहीं है और आप बगैर इसे मेनटेन किए भी टैली ईआरपी 9 में कार्य कर सकते है।

Create
Create पर enter करे।
VAT Commodity Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।

अब आपको Name आप्शन में वैट कमोडिटी का नाम डालना है।
alias भी एक प्रकार का नाम होता है जिसे उप नाम भी कह सकते है
Used for में उपयोग का उद्देश्य भरे।
इसीप्रकार बाकि के और आप्शन भी भरले।
और फिर save कर दे।

Display
इस भाग में आप उन सभी वैट कमोडिटी को देख सकते है जो आपकी वर्तमान company में मौजूद या बने हुए है

Alter
इस भाग में आप उन सभी वैट कमोडिटी को edit और delete कर सकते है जो आपकी वर्तमान company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है
edit आप वैट कमोडिटी क्रिएशन की भाति कर सकते है।
किसी वैट कमोडिटी को डिलीट करने के लिए आप Alt + D का उपयोग कर सकते है।




No comments:

Post a Comment