स्टॉक ग्रुप्स

Tally Main à Gateway of Tally à Inventory Info à Stock Groups


इस भाग में आप Stock Groups को बना, सुधार और मिटा सकते है जैसेः-
01)  Stock @ 14.50% एक ग्रुप है आप सभी प्रकार के 14.50% के items इसी के Under डालेंगे
            Bath Soap
            Body Spray etc.

02) Bath Soap एक ग्रुप है आप सभी प्रकार के Soap के items इसी के Under डालेंगे
            Bath Soap 20 gm
            Bath Soap 50 gm
            Bath Soap 100 gm
            Bath Soap 200 gm etc.




Single Stock Group
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही Stock Group बना सकते है
Create पर enter करे।
Stock Group Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।


अब आपको name आप्शन में स्टॉक ग्रुप नाम डालना है जैसेः- Bath Soap
alias भी एक प्रकार का नाम होता है जिसे उप नाम भी कह सकते है जैसेः- Bath Soap
अब Under आप्शन में Primary को सलेक्ट कर enter करे
Can Quantities of items be ADDED आप्शन को आप अपनी आवश्यकतानुसार yes भी कर सकते है।

Display
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक ग्रुप्स को देख सकते है जो आपकी वर्तमान company में मोजूद या बने हुए है
किसी एक को सेलेक्ट कर enter करे आप उसकी पूर्ण जानकारी देख सकते है।

Alter
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक ग्रुप्स को edit और delete कर सकते है जो आपकी वर्तमान company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है
edit आप स्टॉक ग्रुप क्रिएशन की भाति कर सकते है।
स्टॉक ग्रुप डिलीट करने के लिए आप Alt + D का उपयोग कर सकते है।


Multiple Stock Group
CReate
इस भाग में आप एक समय में बहुत अधिक Stock Group बना सकते है
CReate पर enter करे।
Under Group में All Items सेलेक्ट करे।
अब आप स्टॉक ग्रुप का नाम डाले और फिर उसे जिसके Under डालना है सेलेक्ट कर enter करे या फिर कोई group नहीं है तो उसे primary में ही डाले।
अब आपको दूसरा स्टॉक ग्रुप का नाम डालना है और उसका Under हेड सेलेक्ट कर enter करना है।
इस तरह से आप काफी स्टॉक ग्रुप्स को एक साथ बना कर save कर सकते है।

Display
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक ग्रुप्स को देख सकते है जो आपकी वर्तमान Company में मोजूद या बने हुए है

Alter
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक ग्रुप्स को edit कर सकते है जो आपकी वर्तमान Company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है वो भी एक साथ।

No comments:

Post a Comment