यहाँ पर आप अपने
व्यापार में किसी भी प्रकार के आइटम्स को बना, बदलाब और मिटा सकते है।
Stock
Items Create
Single
Stock Item
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही स्टॉक आइटम बना सकते है।
Create पर enter करे।
Stock Item Creation की विन्डो इस प्रकार से
खुलेगी।
अब आपको Name आप्शन में स्टॉक
आइटम का नाम डालना है जैसेः- Chocolate
alias भी एक प्रकार का नाम होता है जिसे उप नाम भी कह सकते है जैसेः- Chocolate
अब Under आप्शन में primary को सलेक्ट कर enter करे।
अब Units को चुने अगर आपके पास यूनिट नहीं बनी है तो
पहले यूनिट बनाए(यहीं पर Alt + C दबाए और यूनिट बनाए)।
अब आपके सामने जो आप्शन होंगे उन्हें आप अपनी
आवश्यकतानुसार भर सकते है और लास्ट के आप्शन में वह आपसे ओपनिंग बैलेंस पूछेगा अगर
आपके पास पहले से वो आइटम का स्टॉक है तो आप उसे यहाँ पर भर सकते है।
अब save कर ले।
Display
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक आइटम्स को देख सकते है जो आपकी वर्तमान Company
में मौजूद या बने हुए है।
किसी एक को सेलेक्ट कर enter करे और आप उसकी पूर्ण
जानकारी ले सकते है।
Alter
इस भाग में आप उन सभी स्टॉक आइटम्स को edit और delete कर सकते है जो आपकी
वर्तमान Company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है।
edit आप स्टॉक आइटम्स क्रिएशन की भाति कर सकते है।
स्टॉक आइटम्स डिलीट करने के लिए आप Alt + D का
उपयोग कर सकते है।
Multiple Stock Item
CReate
इस भाग में आप एक समय में बहुत अधिक स्टॉक आइटम्स बना सकते है।
CReate पर enter करे।
Under Group में All Items सेलेक्ट करे।
अब आप Name of item में
आइटम्स का नाम डाले और फिर उसे जिसके Under डालना
है सेलेक्ट कर enter करे।
Vat Commodity को छोड़ दे और यूनिट्स में यूनिट को चुन
ले।
अब अगर आपके पास पहले से वो आइटम का स्टॉक है तो आप
उसे opening Qty में भर सकते है और enter करे।
इसप्रकार ऐसे करके आप कई आइटम को एक सात बना सकते है।
अब आप इसे save करदे।
Display
इस भाग में आप उन सभी आइटम को देख सकते
है जो आपकी वर्तमान Company में मौजूद या बने हुए है।
Alter
इस भाग में आप उन सभी आइटम को edit कर
सकते है जो आपकी वर्तमान Company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है वो भी एक साथ।
No comments:
Post a Comment