इंट्रोडक्शन
- यह एक सोफ़्टवेर ऐप्लिकेशन है जो किसी ओपरेटिंग सिस्टम पर चलती है।
- इस ऐप्लिकेशन को अकाऊंट को मेनटेन करने के लिए ब्यूल्ट किया गया हैं।
- अगर आपको विभिन प्रकार के लेन-देन का हिसाब रखना पड़ता है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है क्योकि इसके इस्तेमाल से आप विभिन्न प्रकार की लेन-देन का आसानी से हिसाब रख सकते है और जरुरत पड़ने पर आप उन में बदलाब भी कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको टैली इआरपी 9 सीखनी है या आपके मन में यह सवाल है कि फ्री में टैली ईआरपी 9 को कैसे सीखे तो आप आगे के पेज जरुर पड़ते रहे जहाँ पर में आपको टैली इआरपी 9 से जुडी काफी कुछ चीज़े बताऊंगा वो भी अपनी भाषा हिंदी में।
No comments:
Post a Comment