आई टी आर कैसे भरे।

आई टी आर कैसे भरे।

         हम सभी अपनी इनकम को शो करने के लिए "आई टी आर" भरा करते है जो हमारा दायित्व है।
आप खुद भी अपनी आई टी आर भर सकते है ।

         बस आपको यह पता होना चाहिए कि आपके लिए किस प्रकार की आई टी आर भरनी है। यहां मैं आपको साधारण प्रकार की आई टी आर-1 भरने के बारे में बताउंगा । जिसका इनकम सौर्स किसी सैलरी से होता है।

          अपनी ITR भरने के लिए आप Excel, Java Utilitie या फिर Online का उपयोग भी भर सकते है।

          मुझे online भरना पसंद है और यह तरीका काफी साधारण है इसके लिए कोई खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नही होती है और न ही किसी old version का डर। बस आपको एक ब्राउसर की जरूरत होती है और इंटरनेट की । इसीलिए मैं अपनी तरफ से आपको इसी प्रकार भरने की सलाह दूंगा ।

चलिए शुरू करते है:-

आई टी आर भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है -

पेनकार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट
फार्म 16A (अगर आपका टी डी एस कटा है।)

आपको अपने ब्राउसर के सर्च बॉक्स में ITR लिखकर सर्च करना है ।

पहली ITR लिंक पर क्लिक करें ।
या फिर
 https://incometaxindiaefiling.gov.in
पर क्लिक करे।
अब आपको Register पर क्लिक करना होगा।


Register

                     अगर आप नए यूजर है तो आप रजिस्टर पर क्लिक करके और इनकम टैक्स साईट पर अपना नाम दर्ज करे। पूछी गई डिटैल्स भरे । अपना पासवर्ड बनाये। पासवर्ड बनाने के बाद लॉग इन करे 

Log In



  • Log In पर क्लिक करे।
  • आपको यूजर आई डी में अपना पैन कार्ड नंबर भरना है।
  • अब अपना पासवर्ड भरे।
  • डेट ऑफ़ बर्थ भरे जो आपके पैन कार्ड में लिखी है।
  • अब Log In के बटन पर क्लिक करे।

  • Own ITR Account

                        अब आप अपने log in अकाउंट में आ चुके है अब आपको मेनू दिखाई देगी जिसमे e-file लिखा होगा उस पर क्लिक करे। अब एक और sub-menu खुल जाएगी। अब Prepare and Submit Online ITR पर क्लिक करे। अब Prepare and Submit Online ITR पर क्लिक करने पर आपको कुछ आप्शन भरने है।


  • पहले आप्शन में आपको कुछ नहीं करना है जो पैनकार्ड का आप्शन है।
  • दुसरे आप्शन में आपको ITR-1 पर सेलेक्ट करना है।
  • तीसरे आप्शन में आपको Assessment Year भरना है आपको जिस साल की ITR file करनी हो तो आप एक साल आगे की सन भरे।

  •                    उदाहरण:- अगर मुझे 2016 – 2017 की ITR भरनी है तो में यहाँ पर 2017 - 2018 भरूँगा (नोट:- financial year और Assessment year में एक साल का अंतर होता है।)


  • अब Prefill Address with पर तीन रेडियो बटन होंगे आप पहले बटन पर क्लिक करे।
  • अब पांचवे आप्शन में No पर क्लिक करे।
  • अब submit बटन पर क्लिक करे।

  • Instructions

                       अब आपके सामने Instruction टैब खुला होगा जिसमे विभिन्न प्रकार के instruction लिखे होंगे जो आपके काम के हो सकते है आप चाहे तो इसे पढ़ भी सकते है।

    Personal Instructions



  • अब Personal Information की टैब पर क्लिक करे वैसे तो अधिकतम आप्शन भरे हुए होंगे जो नहीं भरे है उनको भर ले
  • अब आपको अपना Word Circle भरना होगा जो आपको नहीं पता होगा उसके लिए आपको menu के Profile Settings में जाना पड़ेगा और क्लिक करना होगा जहाँ पर आपको यह मिल जायेगा
  • आप अपना Email और मोबाइल नo बहुत ही ध्यान से भरे जो बहुत ही जरुरी है

  • Filling Stutus



  • employer catogary में other भरे।
  • Tax Status को छोड़ दे।
  • Residential Status में RES-Resident को भर दे।
  • Return field Under Saction में 11- On or Before Due Date 139(1) पर क्लिक करे। (नोट:- 31 जुलाई से पहले भर रहे है तो इसे क्लिक करे अगर इस डेट के बाद भर रहे है तो 12- After Due Date 139(4) पर क्लिक करे।
  • अब original को सेलेक्ट करे।
  • whether Person Goverment आप्शन में No करे।
  • अब अगर आपके पास आधार कार्ड है तो उसे भर ले ।

  • Income Details



  • पहले बॉक्स में आप अपनी इनकम भरे। जो आपकी salary से इनकम है।
  • house Property वाले दो कोलम को छोड़ दे।
  • अब अगर आपके पास other से कोई इनकम हुई है तो तीसरे वाले कालम में भरे।

  • अब आप डिडक्शन के कालम में कुछ छूट भी ले सकते है।



  • 80C में आप अपने LIC, PPF, FDR etc. की छूट लेने के लिए किश्त की वैल्यू को भरे। (नोट:- आप एक लाख तक की छूट ले सकते है।)
  • इसी प्रकार आप अपने shaving अकाउंट पर मिले ब्याज पर केवल 10,000/- तक की छूट ले सकते है जो आप 80TTA के कालम में भरे।

  • Tax Computation



  • अब आप Tax Computation में देख सकते है कि आपका टैक्स बन रहा है कि नहीं।

  • Tax Details



  • अगर आपका टैक्स बन रहा है तो आप उसे चालान के द्वारा बैंक में जमा करादे।

  • Details of Advance Tax and Self Assessment Tax Payment



  • अब चालान की details को Details of Advance Tax and Self Assessment Tax Payment आप्शन में भर दे।

  • Taxes Paid And Verification



  • अब आपको Taxes Paid And Verification टैब में जाकर अपना बैंक की डिटेल्स भरनी है और नीचे verification में आपको अपना नाम, पिता का नाम और अपने शहर का नाम भरना है।
  • अब सब भर लेने के बाद आपको उसे चैक करना है।
  • अब फाइनली submit बटन पर क्लिक करे।


  •              अब कुछ आप्शन आयेंगे लास्ट आप्शन पर क्लिक करे और आपके द्वारा भरी जानकारियों से acknowledgement pdf डाउनलोड हो जायेगा। इसका आपको प्रिंट लेकर उस पर साइन करके अब इसे इस address पर speed post कर दे जो 120 दिनों तक पहुँच जाए।
                 अब आपकी ITR complete हो जाएगी।

                 इसप्रकार आप अपनी खुद की आईटीआर को भर सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में। दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा इसके बारे में कमेंट जरुर करे।