गेटवे ऑफ़ टैली
- यह company की first विंडो है।
- यहाँ पर आपको विभिन प्रकार के area देखने को मिलेंगे जो catogary wise रखे गए है जो निम्नप्रकार से है।
मास्टर्स
- गेटवे ऑफ़ टैली में सबसे पहले मास्टर्स आप्शन को रखा गया है जिसके अंदर दो sub-option रखे गए है जो एकाउंट्स इन्फो और इन्वेंटरी इन्फो है।
- एकाउंट्स इन्फो में आप सभी प्रकार के एकाउंट्स को बना, बदलाब और मिटा सकते है।
- इन्वेंटरी इन्फो में आप सभी आइटम्स या स्टॉक को बना, बदलाब और मिटा सकते है।
ट्रांसजेक्सन्स
- इसमें सबसे पहला sub-option, एकाउंटिंग वाउचर का है जिसमे हम ब्यापार से जुडी अकाउंट की सभी प्रकार की एन्ट्री करते है।
- दूसरा sub-option, इन्वेंटरी वाउचर का है जिसमे हम स्टॉक के लिए एन्ट्री करते है। यह वाउचर मेनुफेक्चर वर्किंग में बहुत उपयोगी होता है।
इम्पोर्ट
- यह आप्शन डाटा को इम्पोर्ट करने के लिए होता है।
- इस आप्शन की मदद से आप किसी दूसरी कम्पनी के विभिन्न सूचनाओ को अपनी कम्पनी में डाल सकते हो या फिर अपनी कम्पनी की विभिन्न सूचनाओ को किसी और कम्पनी को दे सकते हो यह तरीका बहुत ही आसान और किफायती है।
रिपोर्ट्स
- इस आप्शन में व्यापार से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सूचनाए मिलती है जो व्यापार के लिए बहुत उपयोगी सिध्द होती है जिनके फलस्वरूप व्यापार में हो रहे लाभ और हानि को सुधरा जा सकता है।
- इस आप्शन में आपको विभिन्न प्रकार के sub-option मिलते है जो निम्नप्रकार है:-
प्रॉफिट एंड लोस एकाउंट
स्टॉक समरी
रेश्यो एनालिसिस
डिस्प्ले
मल्टी अकाउंट प्रिंटिंग
बैलेंस शीट
- बैलेंस शीट, किसी व्यापार की सभी सूचनाओ का संछिप्त रूप होता है जो व्यापार में पूंजी की स्तिथि को दर्शाता है।
- यहाँ हमें व्यापार में वितरित पूंजी का पता चलता है कि वो किस रूप में व्यापार में लगी हुई है।
प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट
- इनकम का पता चलता है।
- खर्च का पता चलता है।
- इसमें हमें प्रॉफिट एंड लोस का पता चलता है।
स्टॉक समरी
- इसमें स्टॉक से जुडी सभी सुचनाए मिलती है।
- स्टॉक समरी में हम स्टॉक को आसानी से देख सकते है।
रेश्यो एनालिसिस
- यह एक बहुत ही खास फीचर है जो व्यापारी को व्यापार से जुडे विभिन्न प्रकार के अनुपात और प्रतिशत को दिखाता है जिनके अनुसार व्यापारी कई खास फैसले ले सकता है।
डिस्प्ले
- डिस्प्ले में विभिन्न प्रकार के sub-option होते है जो विभिन्न प्रकार की सूचनाओ को विभिन्न रूप में दिखाता है।
No comments:
Post a Comment