फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बनाये
आपके मन में भी कभी-कभी यह विचार जरुर आता होगा कि कास हमारी खुद की भी कोई वेबसाइट होती तो कैसा होता। हम भी उस पर अपने मन के मुताबिक कंटेंट डालते या विभिन्न प्रकार की जानकारियों का साझा करते।
मैं आपको यहॉ गुगल ब्लौगर पर अपनी साइट कैसे बना सकते है इसके बारे में बताऊगा जो एक ब्लौगर साइट होगी।
दोस्तो ब्लौगर और वेबसाइट में ज्यादा खास अंतर नही होता है।
चलिए शुरू करते है कुछ आसान से Steps:-
- आपको www.blogger.com पर जाना है।
- फिर Start पर क्लिक करें।
- और जीमेल आईडी से लॉग इन करे।
- अब आपको बायी साइड़ पर ऊपर की ओर New Blog दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे तीन प्रकार के ऑपसन होगे।
- उसमे पहले ऑपसन में टाइटल भरे।
- दूसरे ऑपसन में अपना डोमेन या ऐडरेस भरे।
- और फिर तीसरे ऑपसन में दी गई थीमो में से अपनी मन पसंद की थीम चुने और ओके पर क्लिक करें।
- अब अपना कंटेंट डाले या आर्टिकल लिखे ।
- अब दायी ओर ऊपर की ओर एक बटन Publishing पर क्लिक करें।
- आपकी पोस्ट पबलिश हो जायेगी।
और अब आपकी ब्लौगर साइट बिल्कुल तैयार है।
No comments:
Post a Comment