फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बनाये !

              कई वेबसाइट आपको फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करती है जैसे वर्डप्रेस, विक्स, गूगल की ब्लॉगर साईट है जहाँ पर आप अपने कंटेंट अपलोड कर व डाल सकते है। आप बहुत easly अपनी website बना सकते है। बस कुछ आसान से steup को follow करके गूगल ब्लॉगर ब्लॉग के लिए फेमस है। यहाँ पर हम अभी वर्डप्रेस पर कैसे साईट बनायेगे उस पर चर्चा करते है तो शुरू करते है:-

सबसे पहले आप कोई brwoser ओपन करले।
और सर्च बॉक्स में वर्डप्रेस टाइप करे ।
wordpress.com पर क्लिक करे।


अब आपके सामने इस तरह का पेज खुल जायेगा।


आप सीधे Get Started पर क्लिक करे।
आप scroll down करके premimium प्लान भी देख सकते है। यह प्लान आपके कार्य के लिए कभी सहुलियत प्रदान कर सकते है।



अब आप Start With A Website पर क्लिक करे ।


अब आप अपनी पसंद के अनुसार कोई एक theme चुनकर उस पर क्लिक करे।


अब आप अपनी वेबसाइट का डोमेन नाम डाले।
अब फ्री पर सेलेक्ट करे ।


स्टार्ट फ्री पर फिर क्लिक करे।


               इसके बाद आपको अपनी एक ईमेल आईडी से वर्डप्रेस पर लोग इन करना है । अब एक लिंक आपके दिए गए ईमेल पर सेंड हो जायेगा और आपको अपनी ईमेल आईडी को खोल कर उस पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपकी ईमेल कन्फर्म हो जाएगी । अगर आपकी ईमेल पर कोई लिंक नहीं आता है तो आप लिंक को रिसेंड भी कर सकते है या फिर आप वर्डप्रेस की प्रोफाइल में जाकर अपने ईमेल को जाँच भी सकते है। लिंक कन्फर्म करने के बाद अब आप अपनी वेबसाइट में किसी भी प्रकार का changes कर सकते है।

               इसप्रकार आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है। वो भी बिल्कुल फ्री में। दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा इसके बारे में कमेंट जरुर करे।

No comments:

Post a Comment